नवरात्र व रमजान के मद्देनजर अर्धसैनिक बल और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Share

साम्प्रदायिक सदभाव को बरकार रखने हेतु फ्लैग मार्च बना चर्चा का विषय

केराकत जौनपुर।

नवरात्रि और रमजान के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सोमवार को शाम चार बजे प्रभारी निरीक्षक अपराध दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बलों और पुलिस के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान फोर्स कोतवाली से निकलकर नगर के काली मां मन्दिर होते हुये कस्बे के घनी आबादी वाले मार्ग से होकर नरहन और नरहन से चलकर सरायबीरू होते हुए मनियरा मोड़ तक भ्रमण किया। अराजक तत्वों में शासन की हनक का एहसास और साम्प्रदायिक सदभाव को बरकरार रखने के लिये पुलिस की ऐसी कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है। फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक रामाश्रे यादव, प्रभारी निरीक्षक सोनेलाल आइटीबीपी सी 46 कम्पनी, उपनिरीक्षक नान्हू यादव, कांस्टेबल देवेंद्र पाल, राजकुमार वर्मा, यशवंत, प्रभाकर यादव समेत तमसा पुलिस के जवान बैटिल आर्डर के साथ नगर में मार्च करते देखे गये।

About Author