स्वाती सिंह ने दिया सक्षमता, समानता और स्वच्छता का संदेश-

केराकत नगर स्थित एक सभागार में आज D-safe की एमडी स्वाति सिंह ने महिलाओं को सशक्तिकरण और सुरक्षा के महत्वपूर्ण विमर्श पर जागरूक किया!
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है और पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज की तरफ से भी स्वच्छ्ता और महिला स्वावलंबन को लेकर की अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं!
बस आवश्यकता है झिझक तोड़ने की आवश्यकता है ,मनोबल को बढ़ावा देने की और आम जन को एक साथ जोड़ने की!
आज हर युवा, महिला, बुजुर्ग को संकल्प लेने की जरूरत है कि कैसे समाज में हम एक नया प्रतिमान स्थापित कर सकें!
महिलाओं की सुरक्षा, शुचिता और उसके साथ-साथ उनमें सामाजिक नेतृत्व का भाव कैसे आये इस पर अनेको वक्ताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा!
इस जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ नगर के सभासद और प्रशासनिक महकमें के अधिकारी उपस्थित रहे!