मां की डांट फटकार से क्षुब्ध किशोर ने फांसी लगा खुदकुशी की

Share

जौनपुर ।
मां की डांट फटकार से क्षुब्ध किशोर ने बीती रात अपने कमरे में गमछा से फांसी लगा ली। किशोर के मां की सूचना पर पहुंची केराकत पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरकी गांव निवासी इसरावती देवी का सबसे छोटा बेटा 18 वर्षीय सुधीर कुमार राम कर्रा कालेज में इंटरमीडिएट का छात्र था। पार्ट टाइम में वह अन्य छात्र छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाता था।

चर्चा के मुताबिक वह किसी लड़की से प्रेम करता था। जिसकी भनक जब लड़की के परिजनों को हुई तो उन्होंने सुधीर को कड़े शब्दों में फटकार लगाई और लडकी से दूर रहनेकी हिदायत दी। साथ ही उसकी मां से भी उलाहना दिया।

मां इसरावती ने सुधीर को इज्जत मर्यादा का हवाला देते हुए कड़ी फटकार लगाई जिससे क्षुब्ध होकर किशोर ने बीती रात गलत कदम उठा लिया। सुधीर चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का था।

About Author