चारागाह की जमीन को लेकर दो पक्षों में छिड़ी रार, पीड़ित कोतवाली पहुंच दी तहरीर
जौनपुर
केराकत कोतवाली अंतर्गत तरियारी गांव में बीती रात खेल के मैदान की जमीन को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज व मारने की धमकी दी गई पीड़ित कोतवाली पहुंच न्याय की लगाई गुहार।गौरतलब हो कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी केराकत के द्वारा टीम गठित कर चारागाह की खाली पड़ी जमीन पर खेल का मैदान बनाने के लिए नायब तहसीलदार,कानूनगो एवं हल्का लेखपाल के द्वारा विगत गुरुवार व शुक्रवार को जमीन को पैमाइस कर सीमांकन कर दिया गया था।तत्पश्चात देर शाम को ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव पुत्र राजाराम,सुमित यादव पुत्र ओमप्रकाश,अमित यादव पुत्र ओमप्रकाश व अन्य लोगो के साथ देर मेरे घर पहुंचकर गाली गलौज के साथ वारदात करने के फिराक में थे पर किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया गया।जाते जाते जान से मारने की धमकी देने के साथ भविष्य में देख लेने की धमकी ।पीड़ित केराकत कोतवाली पहुंच प्रभारी निरीक्षक को नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।