स्वास्थ्य, नारी एवं बेटियों की सुरक्षा तथा पर्यावरण की स्वच्छता से संचारी रोगों से संबंधित जागरूकता


# के सौजन्य से
महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तथा पर्यावरण।( उद्देश्य —– महिलाओं का स्वास्थ्य, नारी एवं बेटियों की सुरक्षा तथा पर्यावरण की स्वच्छता से तथा संचारी रोगों से संबंधित जागरूकता )
आज राकत नगर स्थित एक सभागार में डी सेफ की MD स्वाती सिंह जी ने जागरूकता अभियान महिलाओं का स्वास्थ्य ,सशक्तिकरण, नारी एवं बेटियों की सुरक्षा तथा पर्यावरण की स्वच्छता से और संचारी रोग मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा, डायरिया और कोरोना आदि से बचाव के बहुत ही सुंदर ढंग से ग्रामीण महिलाओं को समझाकर बेहतरीन सुझाव दिये । बताया कि नारी अबला नहीं है यदि वह अंतर्मन से चाह ले तो एक मुकाम बना सकती है और इसके सहयोग और सहायतार्थ dee safe आपके साथ खड़ी है। भारत देश मे 40% महिलाएं सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं और 60% अन्य विकल्प(कपड़ा, राख, सूखे पत्ते, रुई आदि) जो स्वास्थ्य के लिए काफ़ी हानिकारक है जिसका खामियाजा अस्पतालों में मेहनत के इकट्ठा किये हुए पैसे को ख़र्च करके चुकाना पड़ता है। आप जागरूक हों पैड का इस्तेमाल करे यदि आप इसे वहन नहीं कर सकती तो साफ कॉटन के कपड़े प्रयोग करें और यूज़ करने के बाद उसे कचरे के डिब्बे में फेंके ताकि कोई अन्य के संपर्क में न आये, क्योंकि संक्रमण फैलने की संभावना रहती है। सभी महिलाओं ने स्वाति जी का हाँथ उठाकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान माo प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है और पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज की तरफ से भी स्वच्छ्ता और महिला स्वावलंबन को लेकर की अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं! तत्पश्चात महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए बहुत ही शानदार सुझाव दिया कि यदि कोई आपको डराता है, धमकाता है, मारपीट करता है,अनायास कोई छेड़छाड़ करता है, स्कूल जाने पर छींटाकसी करता है तो तुरंत 112 डायल करें, वीमेन पावर लाइन 1090 या 181 डायल करें, गर्भवती, प्रसव के लिए 102 डायल करें तथा आकस्मिक चिकित्सा सुविधा के लिए 108 डायल करें। पुलिस तत्काल 8 से 10 मिनट के अन्दर मदद के लिए पहुंच जाएगी। यदि अन्य नंबर याद नहीं आता तो 112 डायल करे आपको सुविधा मुहैया कराएगी। इसके अतिरिक्त माननीय CM योगी जी ने पूरे प्रदेश में छेड़छाड़ आदि रोकने के लिए एन्टी रोमियो स्क्वाड बनाया है जो हमारी बहु बेटियों की सुरक्षा करेगी। इसमें आपलोगों का भी सहयोग अपेक्षित है अकेले पुलिस ही नहीं कर पायेगी। मुख्यमंत्री जी ने जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1076 भी चला रखे हैं जहाँ पर राजस्व आदि से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, आप सभी लोगों के पास फ़ोन है यदि किसी के पास नहीं है तो कहीं से भी माँगकर फ़ोन कर सकता है। बहुत ही उत्सुकता से महिलाओं ने सुरक्षा संबंधित बातों को स्वाति से आसान तरीके से सुना और सीखा। पर्यावरण को लेकर बताया कि अपने आस पास खाली पड़े जगहों पर एक वृक्ष लगाएं और खेतों के फसल कटने के उपरांत पराली न जलाएं क्योंकि इससे भयंकर रूप से वातावरण दूषित होता है, संचारी रोगों के रोकथाम हेतु आसपास साफ सफ़ाई रखें, गंदगी इक्कट्ठा न रहे, घर की नालियों को साफ करते रहें,जानवरों को गंदगी खाने न दें क्योंकि सम्पर्क में आने पर रोग का संचार हो जाएगा और उनके दुग्ध में भी वायरस आ जायेगा। स्वच्छता को अपनाए और रोगों को दूर भगाएका नारा भी लगाया गया। क्योंकि अधितर बीमारियों अस्वच्छता के कारण ही फैलती है। स्वच्छता और पर्यावरण ही हमारा कल का जीवन है। उपस्थित महिलाओं ने पूरजोर समर्थन किया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ नगर के सभासद और प्रशासनिक महकमें के अधिकारी उपस्थित रहे!