तीन मनचले तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए पकड़े गए चौकी इंचार्ज ने कसरत कराकर शख्त हिदायत देकर छोड़ा

Share


मुफ्तीगंज जौनपुर
क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार मेंकेराकत से मुफ्तीगंज की तरफ मस्ती में बाइक से आ रहे तीन नवयुवक तेज रफ्तार में है पुलिस चौकी पर रोक लिए गए । रुकते ही उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई चौकी इन्चार्ज गोंविन्द देव मिश्रा ने पूछा कि कहा से आ रहे हो अपराधी तो नही लगते लेकिन रफ्तार बड़ी तेज है पूछने पर युवक अपनाघर वाराणसी बताया कहा कि आहन कोनिया में टिके है इम्तहान देने आए है दूसरा आहन और तीसरा मुफ्तीगंज का निवासी बताया। गिड़गिड़ाने पर
इनके विषय मे सारी जानकारी लेने के पश्चात कसरत कराकर शख़्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया कि इम्तहान देने आए हो तो शांति प्रिय ढंग से रहो अन्यथा परीक्षातो परीक्षा ही रह जायेगी ।
दुबारा ऎसी हरकत पुलिस चौकी के सामने नही करना नही खबर ली जाएगी बालक हो ठीक ढंग से परीक्षा दो । वे जहाँ रोने लगे बार बार अनुनय विनय करने पर उन्हें विद्यार्थी समझकर छोड़ा गया ।
मुफ्तीगंज बाजार में इसकी चर्चा जोरों पर रही लोग यह भी कहते पाए गए कि चौकी इन्चार्ज कुल के बाद बहुत अच्छे स्वभाव के है ।
जौौ

About Author