January 26, 2026

एसडीएम हिमांशु नागपाल की बड़ी कार्रवाई कई गाड़ियों को किया सील

Share

जौनपुर अवैध ओवरलोडेड वाहनों और बालू मंडी में अवैध तरीके से ओवरलोडिंग कर ट्रकों द्वारा बेची जा रही बालू के खिलाफ मिली शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल व आरटीओ विभाग द्वारा आज प्रातः काल बालू मंडी पर छापेमारी कर ओवरलोडिंग ट्रकों को पकड़ा है ।ट्रकों की संख्या कुल 28 है। सभी ट्रक ओवरलोडेड थे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए सभी ट्रकों पर जुर्माना लगाते हुए सील कर दिया है।

इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि बराबर शिकायत मिल रही थी कि ट्रकों पर ओवर लोडिंग का खेल हर रोज चल रहा है।उसी को संज्ञान में लेते हुए आज खनन विभाग 33 व आरटीओ विभाग द्वारा 28 ट्रकों का चालान करते हुए सीज किया गया है। प्रत्येक ट्रकों पर 20 से 25 टर्न ओवरलोड सामान लाया गया है इस तरह की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।
अन्य जो मंडी जहां इस तरह का काम चल रहा है उस पर भी जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

About Author