एसडीएम हिमांशु नागपाल की बड़ी कार्रवाई कई गाड़ियों को किया सील

जौनपुर अवैध ओवरलोडेड वाहनों और बालू मंडी में अवैध तरीके से ओवरलोडिंग कर ट्रकों द्वारा बेची जा रही बालू के खिलाफ मिली शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल व आरटीओ विभाग द्वारा आज प्रातः काल बालू मंडी पर छापेमारी कर ओवरलोडिंग ट्रकों को पकड़ा है ।ट्रकों की संख्या कुल 28 है। सभी ट्रक ओवरलोडेड थे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए सभी ट्रकों पर जुर्माना लगाते हुए सील कर दिया है।
इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि बराबर शिकायत मिल रही थी कि ट्रकों पर ओवर लोडिंग का खेल हर रोज चल रहा है।उसी को संज्ञान में लेते हुए आज खनन विभाग 33 व आरटीओ विभाग द्वारा 28 ट्रकों का चालान करते हुए सीज किया गया है। प्रत्येक ट्रकों पर 20 से 25 टर्न ओवरलोड सामान लाया गया है इस तरह की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।
अन्य जो मंडी जहां इस तरह का काम चल रहा है उस पर भी जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।