जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय द्वारा विद्युत विभाग, के सभी खण्डों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

जौनपुर 01 अप्रैल 2022 (सू0वि)- अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय द्वारा 01 अप्रैल 2022 को 10.15 बजे विद्युत विभाग, जौनपुर के सभी खण्डों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
अधिशासी अभियन्ता ए0के0 सिंह व नजर अहमद व अधीक्षण अभियन्ता विवेक खन्ना एवं सहायक अभियन्ता प्रभाकर सिंह, सहित अधिकांश अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित थे और उपस्थिति पंजिका में इनका नाम भी दर्ज नही था, जो शासनादेश के बिरूद्व है। इस प्रकार उपरोक्त सभी अनुपस्थित अधिकारियों एंव कर्मचारियों के एक दिन का वेतन बाधित करते हुए इनके वेतन के आहरण-वितरण पर रोक लगाये जाने तथा शासकीय हित में प्रबन्ध निदेशक, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम को आवश्यक प्रभावी कार्यवाही किये जाने की संस्तुति सहित रिर्पोट जिलाधिकारी, जौनपुर को भेज दी गयी। विद्युत वितरण खण्ड-2, जौनपुर में डी0ए0 डब्लू संजय कुमार श्रीवास्तव, ओ0ए0 द्वितीय संजय कुमार श्रीवास्तव, ओ0ए0 तृतीय सौरभ श्रीवास्तव, आलोक कुमार, टीएच द्वितीय पंकज कुमार यादव अनुपस्थित रहे। विद्युत वितरण खण्ड-3, जौनपुर में सहायक लेखाकार शशांक श्रीवास्तव, का0स0 प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता में ई0ओ0 मनीष कुमार, ई0ए0 कामता प्रसाद, श्रीमती बन्दना कश्यप, मनीष कुमार सिंह, विद्युत परीक्षण उप खण्ड-प्रथम में टी जी द्वितीय हरगोबिन्द सिंह, रबिन्द्र कुमार सिंह, अजय राव विद्युत परीक्षण उप खण्ड-चतुर्थ में टी जी द्वितीय कमलाकान्त मिश्र, प्रमोद कुमार मौर्य, प्रवेश सिंह अनुपस्थित रहे।