विभिन्न मांगों को लेकर पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

Share

केराकत क्षेत्र में उपेक्षित पड़े शहीद स्मारको/स्तंभों के जीर्णोद्वार की मांग की

हाथो से बना जिलाधिकारी की फोटो को सप्रेम भेंट की गई

केराकत जौनपुर।

स्थानीय पत्रकारों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात कर पत्रक‌ सौंपा गया।सेनापुर निवासी विनोद कुमार ने पत्रक में सेनापुर में बने शहीद उद्यान पार्क व‌ शहीद स्तंभ के प्रांगण में हाई‌मास्क लाइट , ग्राम सभा की सड़को व गांव के अंदर 100 स्ट्रीट लाइट लगवाने व ग्राम पंचायत सेनापुर में ‌रघुउनाथराम के घर से दाउदपुर अनु. बस्ती तक एक किलोमीटर आरसीसी मरम्मत कार्य के साथ साथ केराकत बाजार में लगी मूर्तियों के ऊपर छतरी तथा नार्मल मैदान के शहीद स्तंभ को सुरक्षित जगह पर स्थापित कर उसका जीर्णोद्धार, व मुफ्तीगंज बाजार के मध्य में स्थित गांधी चबूतरा व कूड़े के ढ़ेर में तब्दील शहीद स्तंभ के नवीनीकरण के साथ ही शहीद पार्क बनवाने के लिए आग्रह किया गया । जिलाधिकारी ने सभी बिन्दुओं पर गम्भीरता से विचार कर अभिलम्ब ‌समस्याओं को निस्तारित करने का आश्वासन ‌दिया । जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष व सुचितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जाने पर पत्रकारगणों द्वारा जिलाधिकारी को चित्रकार सर्वेश सांवरिया द्वारा बनाया गया जिलाधिकारी की फोटो का पोट्रेट भेंट स्वरूप प्रदान कर आभार ज्ञापित किया गया । इस मौके पर पत्रकार विनोद कुमार, वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी , पत्रकार प्रवीण कुमार , पत्रकार राजेश यादव व पत्रकार अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे ।

About Author