पुलिस ने एक शातिर अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 536 लीटर अवैध शराब स्पिरिट ( 8.50 लाख कीमती), रैपर, बारकोड, एक स्कार्पियो वाहन व दो मोटर साइकिल बरामद-

थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने एक शातिर अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 536 लीटर अवैध शराब स्पिरिट ( 8.50 लाख कीमती), रैपर, बारकोड, एक स्कार्पियो वाहन व दो मोटर साइकिल बरामद-
श्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस को एक शराब तस्कर को मय अवैध शराब के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी। मुंगरा पुलिस को कुछ दिनों से अवैध शराब के गोरख धन्धे की शिकायते मिल रही थी जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुगराबादशाहपुर पुलिस लगी थी कि दिनाकं 31.03.2022 को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर वाहनो से अवैध शराब लेकर गोवर्धनपुर की तरफ आने वाले है जिसपर थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर द्वारा मय टीम के साथ तत्परता से घेराबन्दी करते हुए गोवर्धनपुर के सिवान के पास से एक स्कार्पियों व दो दो पहियां वाहन स्प्लैन्डर पर लदे माल अवैध शराब आदि के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अन्य अभियुक्तगण खड़ी फसलो एवं अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.राजेश कुमार पटेल उर्फ कलेक्टर पुत्र सूर्यलाल निवासी पूरादयाल थाना मु0बादशाहपुर जनपद जौनपुर।
प्रकाश में आये अभियुक्तगण-
2.सतीश सरोज पुत्र जोखुलाल सरोज निवासी गोवर्धनपुर थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
3.वीरबहादुर उर्फ पिन्टु सिंह पुत्र जोखन सिंह ग्राम महमुद पुर थाना बरसठी जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास वीरबहादुर उर्फ पिन्टु सिंह-
1.मु0अ0सं0-108/202 धारा-60 आबकारी अधिनियम व धारा-273/273 भादवि व 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-332/18 धारा-504/506 भादवि थाना मड़ियांहू जौनपुर ।
3.मु0अ0सं0-206/16 धारा -60 आब0अधि0 थाना सिगरा मऊ जौनपुर ।
4.मु0अ0सं0-64/18 धारा-64/394 भादवि थाना बरसठी जौनपुर ।
5.मु0अ0सं0-224/18 धारा-3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना बरसठी जौनपुर ।
6.मु0अ0सं0-164/15 धारा-467/468/471 भादवि व 60 आब0अधि थाना बरसठी जौनपुर
7.मु0अ0सं0-270/12 धारा-323/504/506 भादवि व 3(1) sc/st act थाना बरसठी जौनपुर
8.मु0अ0सं0-101/2021 धारा-354 भादवि थाना बरसठी जौनपुर ।
9.मु0अ0सं0-158/2000 धारा-323/504/506/379 भादवि थाना बरसठी जौनपुर ।
10.मु0अ0सं0-118/2000 धारा-323/504/506/427 भादवि थाना बरसठी जौनपुर ।
11.मु0अ0सं0-11/2004 धारा-307 भादवि व 3(2)5 sc/st act थाना मड़ियाहू जौनपुर
12.मु0अ0सं0-373/15 धारा -60 आब0 अधि0 थाना मड़ियाहूं जौनपुर ।
13.मु0अ0सं0-203/16 धारा -60 आब0 अधि0 थाना सिगंरामऊ जौनपुर ।
14.मु0अ0सं0-26/2004 धारा-308/325/323/504/506 भादवि थाना बरसठी जौनपुर ।
15.मु0अ0सं0-351/15 धारा-60/63/69 आब0अधि0 व 272/419/420/467/468/471 भादवि थाना सुजानगंज जौनपुर
16.मु0अ0सं0-202/21 धारा-60/60 ए आब0अधि व धारा 272/273/419/420/467/468/471 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
4.एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0-80/22 धारा-60/60ए आबकारी अधिनियम व धारा 273/273/419/420/467/468/471 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर। ( सभी के विरुध्द)
बरामदगी का विवरण-
- 536 लीटर अवैध शराब (ड्रम, गैलन व शीशी में पैक), 1000 रैपर, 150 बारकोड, .एक स्कार्पियों, दो मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम-
1.श्री सदानन्द राय थानाध्यक्ष थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2.उ0नि0 अजय प्रकाश पाण्डेय थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
3.हे0क0 विनोद कुमार सिंह, हे0का0 अमरनाथ सिंह, हे0का0 राजकुमार पाठक, का0 ओमप्रकाश मिश्रा, का0 गया प्रसाद पटेल, का0 रवि कुमार, का0 रवि कुमार शाह, का0 अभिमन्यु यादव, म0का0 शिवानी सिंह, म0का0 संजू , चा0हे0का0 मनोज कुमार चौबे थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
4.आब0नि0 इन्द्रजीत कुमार मछलीशहर क्षेत्र जौनपुर मय टीम ।