संतेश्ववर कुमार मिश्रा को डॉक्टरेट उपाधि

पिंडरा तहसील के बूंची गांव के मूल निवासी संतेश्वर कुमार मिश्रा को तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर समाजशास्त्र विषय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से विद्या वारिधि की उपाधि प्रदान की गई। इन्होंने अपना शोध कार्य सामाजिक परिवर्तन में कार्यशील महिलाओं की सहभागिता का समाजशास्त्रीय अध्ययन वाराणसी नगर में साड़ी उद्योग के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं पर किया। यह संपूर्ण शोध कार्य तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरिओम त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राजीव रतन सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ. राहुल सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश यादव एवं कई विभागों के अधीक्षक समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वाह्य परीक्षक के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राहुल गुप्ता मौजूद रहे। वर्तमान समय मे संतेश्वर कुमार मिश्रा नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज में सहायक आचार्य के रूप कार्य कर रहे है।