Jaunpur news मनरेगा कार्य का वीडियो बनाने पर युवक से मारपीट, प्रधान व भाई पर बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी का आरोप
सुल्तानपुर: मनरेगा कार्य का वीडियो बनाने पर युवक से मारपीट, प्रधान व भाई पर बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी का आरोप
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेषनपुर गांव में शनिवार को एक गंभीर विवाद सामने आया है। मामला ग्राम प्रधान संजय सिंह एवं उनके भाई धनंजय सिंह द्वारा सुधांशु सिंह नामक युवक के साथ मारपीट, बंधक बनाए जाने और जान से मारने की धमकी देने से जुड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधांशु सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह, निवासी ग्राम शेषनपुर, थाना लंभुआ, जिला सुल्तानपुर, दिनांक 24 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 10 बजे गांव में चल रहे मनरेगा के तहत तालाब खुदाई कार्य का फोटो व वीडियो बनाने मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान संजय सिंह, उनके भाई धनंजय सिंह तथा अन्य परिजनों ने उन्हें पकड़कर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
आरोप है कि इस दौरान सुधांशु सिंह को बंधक बना लिया गया, उनके साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। मारपीट के दौरान उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुधांशु सिंह ने इस संबंध में थाना लंभुआ में 24 जनवरी 2026 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधान संजय सिंह और उनके भाई धनंजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित सुधांशु सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं तथा उनके खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज होने के बावजूद वे लोक निर्माण विभाग (PWD) में ठेकेदारी का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका चरित्र प्रमाण पत्र भी बना हुआ है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सुधांशु सिंह का कहना है कि विपक्षी प्रभावशाली होने के कारण प्रशासन उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रहा है, जिससे उन्हें न्याय मिलने में संदेह उत्पन्न हो रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा कार्य में अनियमितताओं को उजागर किए जाने के डर से प्रधान पक्ष ने पहले हमला किया और बाद में खुद को पीड़ित बताकर मीडिया में सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच की जा रही है।
