January 26, 2026

Jaunpur news एआरपी एसोसिएशन के नए प्रदेश अध्यक्ष सुधीर सिंह का जौनपुर में भव्य अभिनंदन, शिक्षकों में दिखा उत्साह

Share


एआरपी एसोसिएशन के नए प्रदेश अध्यक्ष सुधीर सिंह का जौनपुर में भव्य अभिनंदन, शिक्षकों में दिखा उत्साह
जौनपुर।
एआरपी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के सम्मान में सोमवार की शाम रोडवेज तिराहे पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। उनके मनोनयन की जानकारी मिलते ही जिले भर के शिक्षक संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में शिक्षक व गणमान्य नागरिक स्वागत में जुट गए।
25 जनवरी 2026 को लखनऊ के उदयगंज स्थित राज्य कर्मचारी महासंघ कैम्प कार्यालय में आयोजित प्रांतीय बैठक में संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (S4) के प्रदेश महासचिव आर.के. निगम की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से सुधीर सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बैठक में PSPSA प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कृतार्थ सिंह सहित एआरपी एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
सुधीर कुमार सिंह वर्तमान में विकास खंड करंजकला, जौनपुर में एआरपी के पद पर कार्यरत हैं तथा PSPSA के जिला अध्यक्ष भी हैं। संगठन में उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए उनके चयन को मजबूत संगठनात्मक संरचना की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
स्वागत समारोह में जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों और एआरपी साथियों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। सभी ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में एसोसिएशन नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष प्रा.शि.संघ संजय सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री PSPSA विकास सिंह, जिलाध्यक्ष यूटा संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, साजेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह (जिला मंत्री PSPSA), अनिरुद्ध यादव, प्रेम नारायण चौरसिया, विनीत सिंह, शैलेश रघुवंशी, प्रशांत सिंह, श्याम सुंदर यादव, पद्माकर राय, नरायण यादव सहित कई शिक्षक व एआरपी मौजूद रहे।

About Author