Jaunpur news ब्यालसी महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
ब्यालसी महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
जौनपुर। बयालसी महाविद्यालय जलालपुर, जौनपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के संस्थापक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके उपरांत एनसीसी एवं एनएसएस के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने तथा मतदान के प्रति जागरूक रहने की शपथ ग्रहण की। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का मंच संचालन अंशुमान सिंह ने कुशलतापूर्वक किया। इसके उपरांत उच्च शिक्षा निदेशक, शासन का संदेश डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा द्वारा वाचन किया गया। एनसीसी के एएनओ डॉ. अखिलेश चंद सेठ ने व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा कक्षाओं में शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अलकेश्वरी सिंह ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को संविधान के मूल्यों के पालन, राष्ट्र सेवा तथा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
