January 25, 2026

Jaunpur news राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पत्रकारों का क्रिकेट धमाका, राजन 11 की लगातार दो बड़ी जीत

Share


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पत्रकारों का क्रिकेट धमाका, राजन 11 की लगातार दो बड़ी जीत

जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए नगर स्थित शिया कॉलेज के मैदान पर पत्रकारों के बीच रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल भावना और जागरूकता के अनोखे संगम में खेले गए लगातार दो मैचों में राजन 11 ने जबरदस्त लय के साथ जीत दर्ज करते हुए मैदान पर अपना दबदबा कायम रखा। टीम के बल्लेबाजों ने दोनों मुकाबलों में आतिशी प्रदर्शन कर दर्शकों की जमकर तालियाँ बटोरीं।
पहला मुकाबला: राजन 11 बनाम जावेद 11
पहले मैच में राजन 11 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 149 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर शिवम उपाध्याय जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन सुशील तिवारी ने मात्र 32 गेंदों पर तूफानी 81 रन जड़कर मैच का रुख पलट दिया। दूसरी ओर मनीष सिंह ने भी 26 गेंदों में नाबाद 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
जवाब में उतरी जावेद 11 की शुरुआत साधारण रही, हालांकि आदित्य भारद्वाज ने एक छोर संभालते हुए नाबाद 83 रन की शानदार पारी खेली। इसके बावजूद टीम 10 ओवर में 135 रन ही बना सकी और मुकाबला राजन 11 ने 14 रन से जीत लिया।
दूसरा मुकाबला: राजन 11 बनाम अजीत 11
दूसरे मैच में अजीत 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज आदित्य भारद्वाज ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजन 11 की शुरुआत विस्फोटक रही। शिवम उपाध्याय ने केवल 12 गेंदों पर 46 रन ठोककर विपक्षी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। विवेक सिंह 30 रन पर नाबाद लौटे, जबकि आखिरी पलों में कप्तान राजन मिश्रा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। राजन 11 ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन बनाकर मैच 6 विकेट से अपने नाम किया।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान
लगातार दो जीत के साथ राजन 11 का उत्साह चरम पर रहा। विजेता और उपविजेता टीमों को ओमेगा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पंकज मिश्रा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अस्थाना तथा आयोजनकर्ता मोहम्मद अब्बास ने ट्रॉफी प्रदान की। खिलाड़ियों के लिए जलपान की सुविधा पत्रकार नरेंद्र शर्मा ने उपलब्ध कराई।
मैच में हिस्सा लेने वाले पत्रकारों में विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, बृजेश मिश्रा, अजीत बादल, शिवेंद्र सिंह काजू, सरस सिंह, अजीत सिंह, संजय सिंह, संतोष राय, दानिश इकबाल, बख्तियार, रोहित चौबे, शब्बीर हैदर, भोले विश्वकर्मा, विनय सहित कई अन्य पत्रकार शामिल रहे।

About Author