Jaunpur news संस्कृति उत्सव-2026 का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में संपन्न
संस्कृति उत्सव-2026 का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में संपन्न
संस्कृति उत्सव जनपद की प्रतिभाओं के लिए सशक्त मंच – राज्यमंत्रीजी
जौनपुर, संस्कृति उत्सव-2026 और उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के दूसरे दिन के कार्यक्रम का भव्य आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चन्द्र यादव जी द्वारा, मा0 विधायक मड़ियाहू डा0 आर के पटेल, सदस्य विधान परिषद श्री बृजेश सिंह ‘प्रिंशु’, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खाड़िया सहित अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथिगण का पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा हस्त निर्मित उपहार भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश की यात्रा और बदलाव से संबंधित भव्य प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसका उद्घाटन मा0 अतिथिगण के द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय राज्यमंत्री जी ने कहा कि संस्कृति उत्सव आयोजित करने का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि शासन द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वरोजगार एवं रोजगार सृजन के व्यापक अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत जनपद में उल्लेखनीय कार्य हुआ है, जिसके लिए जिलाधिकारी को मा0 गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था निरंतर सुदृढ़ हो रही है।
मा0 एमएलसी श्री बृजेश सिंह ‘प्रिंशु’ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की गौरवशाली गाथा अत्यंत प्राचीन है, जिसे सहेजने एवं संरक्षित करने का कार्य शासन द्वारा किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरी, आवास एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक उत्सव में बड़ी संख्या में बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत की गई प्रतिभाएं नारी सशक्तीकरण का जीवंत उदाहरण हैं।
मा0 विधायक डा0 आर के पटेल जी ने कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है जिसे संरक्षित करना हमारा दायित्व है हमे गर्व है कि हमारी युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति को संरक्षित कर रही है।
इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश से जुड़ी मासिक पत्रिका, कैलेंडर का स्टॉल लगाया गया था, किताबों का वितरण आगंतुकों में किया गया, जिससे शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार लोगों में किया जा सके।
इसके साथ ही कृषि विभाग, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया जहां पर लोगों को विभिन्न योजनाओ से संबंधित जानकारी दी गयी अतिथिगणों के द्वारा क्रमवार स्टालों को अवलोकन भी किया गया।
संस्कृति उत्सवके अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीबीएस इंटर कॉलेज, राजा कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी, टी डी कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा एकल तथा समूह में गायन, वादन, नाट्य कला, काव्य पाठ, नृत्य इत्यादि में प्रतिभागी बच्चों और युवाओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसकी प्रशंसा और सराहना उपस्थित सभी के द्वारा की गई।
मा0 विधायक डा0 आर के पटेल जी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मोमेण्टों देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग के शादी अनुदान के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
इस दौरान निर्णायक मण्डल में डा0 नरेन्द्र देव पाठक, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, श्री नवीन सिंह, श्रीमती गुन्जा सहित अन्य शामिल रहे।
इस दौरान मा0 राज्यमंत्रीजी तथा जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को दीदियों द्वारा हस्तनिर्मित उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नूपुर श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अम्बष्ट, उप जिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, डीसीएनआरएलएम जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनिता, जनपद के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षिक एवं शिक्षिकागण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
