January 25, 2026

Jaunpur news हर्षोल्लास के साथ जनपद में मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Share

हर्षोल्लास के साथ जनपद में मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ

वृद्ध मतदाताओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए युवा मतदाताओं को दिया गया मतदाता पहचान पत्र।

बीएलओ व सुपरवाइजर हुए सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगोली, पोस्टर, स्लोगन व मेहंदी के माध्यम से लोगों को किया गया प्रेरित।

जौनपुर, पूरे जनपद में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम टी0डी0 इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व राजनीतिक दल के पदाधिकारियों व अन्य अधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

         इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगण को अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर तथा मतदाता जागरुकता स्टीकर लगाकर व कैप पहनाकर स्वागत किया गया।

         अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा ने आये हुए लोगों का स्वागत किया और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को विस्तार से बताया। 
          टी0डी0 इन्टर कालेज व जनक कुमारी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के उदबोधन का सजीव प्रसारण किया गया तथा उनके उद्बोधन को सुना गया।

             इस अवसर पर वृद्ध मतदाताओं को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्रम पहनाकर व कैप लगाकर सम्मानित किया गया और 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नये बने मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किया गया।

            मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ सदर विधानसभा से सुमन देवी, पुष्पा देवी, सीमा साहू, जफराबाद विधानसभा से बीएलओ मंजू विश्वकर्मा, रेनू चौबे, गायत्री देवी, सुपरवाइजर जफराबाद से अमरजीत सिंह, राहुल मिश्रा, आशाराम, सदर से मानस उपाध्याय, आलोक मिश्रा, संजय श्रीवास्तव  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

         इसके पूर्व नगर के शिया इन्टर कालेज, बीआरपी इंटर कालेज, राजा श्री कृष्ण दत्त इ. का., सरस्वती बाल मंदिर इ कॉलेज, जनक कुमारी इ कॉलेज, टी डी इ. कॉलेज, नगर पालिका इ. कॉलेज, मोहम्मद हसन इ. कॉलेज, श्रीमती गुलाबी देवी बालिका इन्टर कालेज, आदि विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राएं अपने कालेज से मतदाता जागरूकता रैली लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहाँ पर थीम माई इंडिया, माई वोट, मै भारत हूं विषय पर-रंगोली, मेंहदी, पोस्टर स्लोगन, प्रतियोगिता आयोजित हुई। अतिथियों ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये रंगोली, पोस्टर, स्लोगन व मेहंदी का अवलोकन किया तथा सराहना किया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

            इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की स्थापना हुई थी। इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के द्वारा निष्पक्ष रूप से पूरे भारत में निर्वाचन का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, विशेषकर युवा व महिला मतदाताओं को निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील भी की।

           जिलाधिकारी ने अधिकारियों, छात्र/छात्राओ, शिक्षकों, कर्मचारियों व उपस्थित समस्त लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई। आभार प्रधानाचार्य डा0 एस. पी. सिंह ने व्यक्त किया। संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै0 मोहम्मद मुस्तफा ने किया।

              इस अवसर पर सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि, सीआरओ, अजय अमबष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,  प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी लाल बहादुर, शिव कुमार, महमूद अली, सेवानिवृत्त सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, सह जिला विधालय निरीक्षक राजेश कुमार, विवेक सिंह, प्रधानाचार्य डा जंग बहादुर सिंह विभिन्न कालेज के प्रधानाचार्य व अधिकारियों कर्मचारियों, शिक्षक सहित विभिन्न कालेजों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author