January 24, 2026

Jaunpur news नईगंज तिराहे पर कार हटाने को लेकर बवाल, घर में घुसकर नाबालिग भाई-बहन की पिटाई; दो आरोपी गिरफ्तार

Share


नईगंज तिराहे पर कार हटाने को लेकर बवाल, घर में घुसकर नाबालिग भाई-बहन की पिटाई; दो आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज तिराहे के पास शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे कार हटाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवकों ने घर में घुसकर नाबालिग भाई-बहन की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।
जानकारी के अनुसार लल्ला यादव के घर के सामने आर्टिका कार खड़ी थी, जिससे परिवार के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। कार सवारों के लौटने पर जब मकान स्वामी ने कार हटाने को कहा तो मामूली कहा-सुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। आरोप है कि गुस्साए युवकों ने ईंट-पत्थर से घर पर हमला कर बिजली का मीटर समेत दरवाजा तोड़ डाला। इसके बाद वे घर के अंदर घुसे और लल्ला यादव के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ यादव और 16 वर्षीय पुत्री श्रेया यादव को घसीटते हुए बाहर लाकर मारने लगे।
घटना की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी मनीष कुमार सिंह और आकाश कुमार सिंह, दोनों पुत्र सुरेश कुमार सिंह निवासी भिउरहा थाना बक्सा, को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पॉलिटेक्निक चौराहा से लेकर मुरादगंज बाईपास तक सड़क के किनारे नर्सिंग होम और अस्पताल संचालकों द्वारा पार्किंग न बनाए जाने के कारण चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग आम बात हो गई है। इससे न केवल दुर्घटना का खतरा बढ़ता है बल्कि आए दिन विवाद और मारपीट भी होती रहती है। क्षेत्रीय पुलिस और यातायात विभाग की शिथिलता के कारण यह समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है।

About Author