Jaunpur news बिना रेलिंग की पुलिया दे है रही खतरे को दावत
बिना रेलिंग की पुलिया दे है रही खतरे को दावत
मछलीशहर- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर और जंघई के बीच का सड़क निर्माण का कार्य अब लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है। सड़क पर बोर्ड, रेलिंग,पुलिया और संकेतक लग चुके हैं ऐसे में करौदी गांव के पास इस सड़क पर नहर की पुलिया बनी हुई है और इस पुलिया के उत्तरी छोर पर रेलिंग लगा दी गई है लेकिन दक्षिणी छोर पर महीनों बाद भी रेलिंग नहीं लगी है। घने कोहरे में हाइवे पर बिना रेलिंग की यह पुलिया खतरे को दावत दे रही है।
