पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 29 बीएड कॉलेजों का प्रवेश पत्र रोका कालेजों पर परीक्षा शुल्क ना जमा करने का है आरोप
जौनपुर
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 29 बीएड कॉलेजों का परीक्षा फार्म जमा अस्वीकार कर दिया और प्रवेश पत्र निर्गत करने से मना कर दिया है। जिससे संबंधित बीएड कॉलेजों में हड़कंप मच गया ।
बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बीएड प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर कॉलेजों की परीक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू होनी है। जिसके लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय तैयारी में जुटा था ।लेकिन 26 कालेजों ने परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया। जिसके चलते पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने उनके परीक्षा फार्म को अस्वीकार कर दिया और प्रवेश पत्र निर्गत करने से मना कर दिया। जिसमें सबसे अधिक कॉलेज गाजीपुर के हैं।
बता दें कि जौनपुर में बाबू बैजनाथ प्रसाद महाविद्यालय केराकत, अमरनाथ केवला शंकर महाविद्यालय, सैनिक गिरिजा शंकर महाविद्यालय केराकत, श्री वासुदेव प्राथमिक गुतवन, मां शारदा कॉलेज सुईधाकला का प्रवेश पत्र फंसा गया है । वही गाजीपुर जिले में मां बागेश्वरी देवी महाविद्यालय नसीरपुर, आर गर्ल्स डिग्री कॉलेज रामपुर बलभद्र, श्री रमाशंकर बाल गोपाल महाविद्यालय नसीरपुर, आदर्श एमडी महाविद्यालय पलवल, मालती महाविद्यालय जंगीपुर, उदय प्रताप महाविद्यालय खेताबपुर, आत्मा प्रकाश आदर्श महाविद्यालय जंगीपुर, चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय जखनिया, काशीनाथ शिक्षा संस्थान ककरही, बालाजी इन्स्टीट्यूट जखनिया ,श्री भृगु बाबा महिला महाविद्यालय धनीपुर, श्री रामपति बैद महाविद्यालय धनेशपुर, श्री शिवपूजन गोकुल महाविद्यालय धौलपुर, बैजनाथ महाविद्यालय बुढूपुर ,शैलेश महाविद्यालय संवाश, जनता आदर्श महाविद्यालय गगौली का नाम शामिल है। वहीं मऊ जिले में राम लगन गर्ल्स महाविद्यालय अमला, पार्वती महिला महाविद्यालय दोहरीघाट, ऋषि राम नरेश महाविद्यालय दुबारी, इंडियन एजुकेशन महाविद्यालय ,बाबा भृगु नाथ महाविद्यालय पलिया एवं आजमगढ़ का माता दी धिराजी महाविद्यालय सलेमपुर का नाम शामिल है। इन कॉलेजों को पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी करते हुए परीक्षा शुल्क जमा करने का निर्देश दिया है। ऐसा न ।करने पर प्रवेश पत्र रोक दिया जाएगा