January 23, 2026

Jaunpur news सरायख्वाजा पुलिस ने फर्जी शादी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार; नकदी बरामद

Share


सरायख्वाजा पुलिस ने फर्जी शादी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार; नकदी बरामद

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने फर्जी शादी कर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के आदमपुर मोड़, मल्हनी इलाके से बुधवार को की गई, जबकि गिरोह के दो सदस्य मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मु.अ.सं. 27/2026, धारा 316(2), 318(4) बीएनएस के तहत वांछित थे। आरोप है कि यह गिरोह फर्जी तरीके से शादी कराकर लोगों से पैसों की ठगी करता था।
गिरफ्तार आरोपी
बृजेश कुमार गौतम, निवासी कौडिया, थाना शाहगंज
आशु गौतम, निवासी खम्हौरा, थाना सरायख्वाजा
रुकसार, निवासी मीरापुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकर नगर
काजल, निवासी मियापुर, थाना लाइनबाजार
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया है।
बरामदगी
– ₹32,500 नकद
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक खलीकुज्जमा, कांस्टेबल विनोद सिंह, कृष्णानंद यादव, हेड कांस्टेबल शशिप्रकाश, शेषनाथ यादव, महिला कांस्टेबल राखी और रोहिणी शामिल रहीं।
अगर आप चाहें तो मैं इसका संक्षिप्त संस्करण, टीवी पैकेज स्क्रिप्ट, या सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार कर

About Author