January 23, 2026

Jaunpur news ईयर फोन लगाकर वाहन चलाना मौत को दावत देने के बराबर, अजीत प्रजापति

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

ईयर फोन लगाकर वाहन चलाना मौत को दावत देने के बराबर, अजीत प्रजापति

मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में लोगों को किया

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार प्रजापति ने कहा कि एक सावधानी से वाहन चालक की जान बच सकती है। घर से निकलने से पहले हम सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग एकदम नहीं करना चाहिए। इससे हमारी सुरक्षा तो रहेगी दूसरे अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सड़क पर की जाने वाली छोटी-छोटी लापरवाहिया भी गंभीर एवं जानलेवा दुर्घटनाओं का कारण बन जाती हैं। प्रायः देखने में आता है कि समूह में चलते समय लोग, विशेषकर छात्राएँ, आपसी बातचीत में व्यस्त रहते हुए सड़क का अधिक भाग घेरकर चलने लगती हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित होती है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर बात अथवा संगीत सुनते हुए सड़क पर चलनाअथवा अचानक सड़क पार करना अत्यंत जोखिमपूर्ण है। इसके पहले प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल व कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष, डा० मुदित चौहान ने
बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा एक अभियान नहीं बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह अत्यंत चिंताजन विषय है कि देश एवं जनपद में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की असमय मृत्यु हो रही है।
कार्यक्रम का समापन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० ए०ए० जाफरी के उद्‌बोधन के साथ हुआ। संचालन डा पूजा पाठक ने किया।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो० तबस्सुम याशमिन, चीफ प्रॉक्टर, प्रो० रूचिरा सेठी, प्रो० भारती यादव, प्रो० साधना अजय, डा० विनोद कुमार, डा० अरविन्द पटेल, डा० आदर्श यादव, डा० चन्द्रभान, डा० आशुतोष सिंह, डा० अचल सिंह, डा० विनोद वर्मा, डा० अनुज सिंह, डा0 नवीन सिंह, डा० अनिल कुमार, डा० प्रतिभा सिंह उपस्थित रहें।

About Author