January 23, 2026

Jaunpur news प्रतियोगिता में हरगोविंद कालेज की दो छात्राएं हुई पुरस्कृत

Share

प्रतियोगिता में हरगोविंद कालेज की दो छात्राएं हुई पुरस्कृत
जफराबाद।क्षेत्र के हरगोविंद सिंह इंटर कालेज की दो छात्राओं को परिवहन विभाग ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया।दोनों छात्राओं की उपलब्धि से कालेज में खुशी का माहौल है।
परिवहन विभाग द्वारा शहर के जनक कुमारी इंटर कालेज में आयोजित जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न कालेज के छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया।हरगोविंद इंटर कालेज की 12 वीं की छात्रा शिवानी यादव ने क्विज प्रतियोगिता तथा रिया मौर्या ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।दोनों छात्राओं को एआरटीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा यातायात एस आई सुशील मिश्र ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।दोनो की सफलता पर प्रधानाचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दिया।कालेज में विकास मौर्य,यशवंत कुमार पाल,सैय्यद अब्बास,स्नेहा सिंह आदि द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित करके दोनो छात्राओं को सम्मानित किया गया।

About Author