January 23, 2026

Jaunpur news मुरादाबाद में होगी प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता, जौनपुर में 22 जनवरी को खिलाड़ियों का चयन

Share


मुरादाबाद में होगी प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता, जौनपुर में 22 जनवरी को खिलाड़ियों का चयन
जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशन में खेल विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 28 से 30 जनवरी 2026 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुरादाबाद में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने दी।
22 जनवरी को होगा जनपदीय चयन परीक्षण
जौनपुर जनपद के सीनियर पुरुष कुश्ती खिलाड़ियों के चयन हेतु 22 जनवरी 2026 (सुबह 10:00 बजे) से इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में जनपदीय चयन परीक्षण आयोजित किया जाएगा।
जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही 23 जनवरी 2026 को डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में होने वाले मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।
मंडल टीम के बाद प्रदेश स्तरीय मुकाबला
मंडल स्तर पर चयन उपरांत मंडल की टीम का गठन किया जाएगा, जो आगे प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
आवश्यक दस्तावेज
इच्छुक खिलाड़ी चयन परीक्षण में भाग लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाएं—
जन्म प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
हाई स्कूल अंकपत्र
एक पासपोर्ट साइज फोटो
खिलाड़ी की जन्मतिथि वर्ष 2008 से पूर्व की होनी अनिवार्य है।
फ्री-स्टाइल एवं ग्रीको रोमन भारवर्ग
फ्री-स्टाइल भार वर्ग:
57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा
ग्रीको रोमन भार वर्ग:
55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किग्रा
अगर चाहें तो मैं इसका शॉर्ट वर्ज़न, न्यूज़ बुलेटिन फॉर्मेट, या सोशल मीडिया पोस्ट भी बना दूं।

About Author