सांसद रवि किशन के भाई का इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में निधन

Share

जौनपुर

पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे सांसद गोरखपुर रवि किशन के बड़े भाई श्री रमेश किशन शुक्ला का आज दोपहर दिल्ली एम्स में निधन हो गया , एम्स ने निधन की पुष्ठी करते हुए बताया कि रमेश किशन जी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे , वो कई तरह की बीमारियों से ग्रषित थे ।
रवि किशन ने बताया कि पिता जी के जाने के बाद भाई का इस तरह से चले जाना मेरे लोए बहुत बड़ी छति हुई है हमेशा उन्होंने हमें पिता जी का कमी का एहसास नही होने दिया लेकिन आज उनके न होने से हम खुद को सम्हाल नही पा रहे है ,हमारी लगातार कोशिशों के बावजूद हम उन्हें बचा नही पाए ।
उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर देर शाम आज (30मार्च को) किया जाएगा।

About Author