लायंस क्लब क्षितिज ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

जौनपुर
लायंस क्लब क्षितिज ने नगर के होटल में सभी लायंस सदस्यों के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष लायन जय कृष्ण साहू व चेतना साहू ने आए हुए सभी सदस्यों को अबीर-गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाइयां दी। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह (रानू) ने कहा कि होली हंसी खुशी का त्यौहार है और इसे हंसते हुए मनाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने अग्रिम 3 अप्रैल को होने वाले हिंदू नव वर्ष और डांडिया प्रोग्राम के लिए भी सभी का आह्वान किया। जोन चेयर पर्सन लायन दिलीप सिंह ने आए हुए सभी सदस्यों का का स्वागत व अभिनंदन किया। रंगारंग कार्यक्रम में डॉक्टर प्रिया सिंह ने एक मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी सदस्यों ने अपनी अपनी प्रतिभाएं दिखाई। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव लायन प्रदीप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर कार्यक्रम संयोजक जगदीश मौर्य (गप्पू) व मालती मौर्या, संजय बैंकर व सुधा बैंकर, अतुल चतुर्वेदी, सुनील जयसवाल व सोनी जायसवाल ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विष्णु सहाय, सीमा सहाय, यवनिका सिंह, अर्चना सिंह, नीतू सिंह, विनय बरोतिया, मीना सेठ, अजयनाथ जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, अजीत सोनकर, सुषमा सोनकर, अतुल सिंह, आराधना सिंह, दीपक साहू, चांदनी साहू, देवानंद, सिल्की श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह (पिंकू), मृदुला सिंह, देवेश जी वैश्य, धर्मेंद्र सेठ, किरण सेठ, दिलीप जायसवाल, बबीता जयसवाल, डॉ चंदन गुप्ता, अंजली गुप्ता, जगदीश मोदनवाल, ऊषा मोदनवाल, कौशल त्रिपाठी, मनीष मौर्य, वंशिका मौर्य, नीरज कुमार सिंह, रेखा सिंह, राजीव गुप्ता, मीना गुप्ता, सुधा बैंकर, संजय गुप्ता, संजय जयसवाल, शिल्पी जयसवाल, सर्वेश जयसवाल, नीलम जयसवाल, शिवेंद्र कुमार सेठ, सोनी जयसवाल, सुनील कनौजिया, निशा कनौजिया, वैभव श्रीवास्तव, रिंकी श्रीवास्तव, विशाल बरनवाल, एकता बरनवाल, आशीष सिंह, डॉ.प्रिया सिंह, डॉ. दीपशिखा सिंह, डॉ. अश्वनी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।