Jaunpur news चाइनीज़ म मांझा बना मौत का फंदा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. समीर हाशमी की दर्दनाक मौत
चाइनीज़ म मांझा बना मौत का फंदा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. समीर हाशमी की दर्दनाक मौत
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया–आजमगढ़ राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। केराकत बाजार में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में प्रैक्टिस करने वाले डॉ. समीर हाशमी की बाइक चलते समय चाइनीज़ मंझे में फंसकर गर्दन कट गई, जिससे उनकी मौके पर ही गंभीर चोट हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता मुकीम हाशमी और भाई जावेद के अस्पताल पहुंचते ही कोहराम मच गया। पिता ने रोते हुए बताया कि “समीर घर से कहकर निकले थे कि जिला अस्पताल में किसी से मिलने जा रहे हैं। क्या पता था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही होगी।”
चार भाइयों में सबसे छोटे समीर घर का सहारा थे। पिता मुकीम बाजा बजाने का काम करते हैं। समीर फिजियोथेरेपिस्ट होने के साथ-साथ कुछ समय जिला अस्पताल में ट्रेनिंग के दौरान भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके अलावा वे केराकत तहसील क्षेत्र में अपना क्लिनिक भी चलाते थे।
हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
घटना प्रसाद तिराहा के पास हुई, जहां अक्सर चाइनीज़ मंझे के खतरे की शिकायतें की जाती रही हैं।
उधर, जिले के सामाजिक संगठनों ने चाइनीज़ मंझे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग दोहराते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है
घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि चाइनीस मांझा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसे संज्ञान में लेते हुए चाइनीज मांझा खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा और चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
