January 14, 2026

Jaunpur news एडीटीसी द्वारा लाइसेंस अभ्यर्थियों को अकारण फेल कर दिए जाने से, एआरटीओ में कटा बवाल

Share

एडीटीसी द्वारा लाइसेंस अभ्यर्थियों को अकारण फेल कर दिए जाने से, एआरटीओ में कटा बवाल

जौनपुर। परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जिले में अब स्किल टेस्ट देना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए अब हर जिले में स्किल टेस्ट सेंटर खोले जा रहे हैं।
इसी क्रम में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर परिवहन मंत्री द्वारा क्षेत्र के ऊंचनीकला में (एडीटीसी) मोटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्धघाटन 22 सितंबर को किया गया था। इस मौके पर उपस्थित लोगों से बताया गया कि, तमाम होती सड़क दुर्घटनाएं अप्रशिक्षित चालकों द्वारा घटती रहती हैं। इसलिए जनपद में पहली बार खुले इस ट्रेनिंग सेंटर से अब टेस्ट पास होने पर ही परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करेगा। व्यवस्था के तहत 17 नवंबर से अभ्यार्थियों को परिवहन विभाग द्वारा ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाने लगा तो शुरुआत से ही कुछ अभ्यर्थियों द्वारा टेस्ट के नाम पर फेल कर दिए जाने की शिकायतें मिलनी शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों सुविधा शुल्क लेकर पास किए जाने को लेकर, टेस्ट सेंटर पर कहासुनी और मारपीट की भी घटना प्रकाश में आई थी।
बताते चलें कि ठंड के इस मौसम में लाइसेंस के लिए अभ्यार्थियों को पहले एआरटीओ फोटो खिंचाने आना पड़ता है बाद में ऊंचनीकला स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर स्किल टेस्ट देने के लिए जाना पड़ता है। इस दौरान अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के चलते देर शाम इन्तजार कराने के बाद दूसरे दिन टेस्ट के लिए आने को बोल दिया जाता है।
इसी क्रम में बुधवार को ADTC सेन्टर संचालक जब एआरटीओ दफ्तर आए और सुविधा शुल्क में बढ़ोत्तरी की बात किए तो मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
सूचना पर पहुंची पुलिस आरोप प्रत्यारोप के मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही।

About Author