January 14, 2026

Jaunpur news डॉ. श्रवण कुमार ने अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन की वार्षिक बैठक में पीयू का किया प्रतिनिधित्व

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

डॉ. श्रवण कुमार ने अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन की वार्षिक बैठक में पीयू का किया प्रतिनिधित्व

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह ‘रज्जू भैया’ शोध संस्थान के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग में कार्यरत डॉ. श्रवण कुमार ने अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना में 15 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित प्रतिष्ठित अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन (AGU-2025) की वार्षिक बैठक में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित किया।
डॉ. श्रवण कुमार की उत्कृष्ट शोध क्षमता एवं वैश्विक योगदान को मान्यता देते हुए भारत सरकार की नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (NRF) ने उन्हें इंटरनेशनल ट्रैवल सपोर्ट प्रदान किया। यह उपलब्धि उनके एटमॉस्फेरिक एरोसोल एवं क्लाइमेट चेंज संबंधी महत्वपूर्ण शोध कार्य को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रेखांकित करती है।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने डॉ. श्रवण कुमार को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत शोध की पहचान है, बल्कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए वैश्विक स्तर पर गर्व का विषय है। यह उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाली मील का पत्थर है।”
रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद यादव सहित संस्थान के समस्त प्राध्यापकों ने इस उपलब्धि पर डॉ. श्रवण कुमार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे शोध विस्तार एवं अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

About Author