January 14, 2026

Jaunpur news 24 घंटे में चोरी की पिकअप पुलिस ने किया बरामद

Share

24 घंटे में चोरी की पिकअप पुलिस ने किया बरामद

मछलीशहर, जौनपुर ।
कोतवाली क्षेत्र के टटिहरा गांव निवासी अनिल कुमार ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था कि सोमवार की रात एक बजे घर से बाहर खड़ी मेरी पिकअप चोरी हो गई है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस पिकअप की खोजबीन जुट गई थी।
प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि परसूपुर नहर की पुलिया के पास एक युवक चोरी की पिकअप लेकर कही भागने की फिराक में है। जिसके बाद घेरेबंदी कर मंगल धरिकार निवासी सरायबीका थाना पंवारा को पिकअप सहित गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। जहां पूछताछ में उसने बताया की उसने ही अनिल कुमार के घर से पिकअप चोरी की थी। कोतवाली पुलिस ने कागजी कार्यवाही कर मंगल को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया 24 घंटे के अंदर ही पिकअप के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पतंग उड़ाने को लेकर विवाद,चार घायल

मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के तिलोरा गांव में पतंग उड़ाने को लेकर विवाद हो गया। मनबढ़ युवकों की पिटाई से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तिलोरा गांव में ही छोटे छोटे बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान कुछ बच्चों में पतंग उड़ाने की जगह को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद बड़ों के बीचबचाव से मामला शांत हो गया। बीच बचाव के दौरान ही गांव के मनबढ़ किस्म के युवकों ने 45 वर्षीय अश्विनी कुमार सिंह, 24 वर्षीय किसन कुमार , 24 वर्षीय साहिल सिंह , 15 वर्षीय प्रयांश सिंह की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चारों घायलों को सी एच सी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने अश्विनी कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया कि पुलिस ने अश्विनी सिंह की तहरीर पर गांव के ही आकाश, अंकुर, विकास, कुल्टु, अभय सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की खोजबीन कर रही है।

About Author