Jaunpur news तेरही के नाम पर अनायास खर्चो से बचने की जरूरत : श्याम सिंह
तेरही के नाम पर अनायास खर्चो से बचने की जरूरत : श्याम सिंह
कौङिया मुङैला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कौड़िया मुरैना गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भोज प्रथा का बहिष्कार करके लोगों को अनायास खर्चे से बचने की नसीहत दी गई ।
बता दें कि कौङिया मुङैला गांव में निवासी पूर्व डीओ मोतीलाल यादव का निधन हो गया था ,उनके निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद श्यामसिंह यादव ने कहा कि तेरही प्रथा के नाम पर दिखावे के खर्चों से बचना चाहिए, एक तो परिवार में दुख की घड़ी होती है और लोग दिखावे के चक्कर में भारी भरकम खर्चा करके नुकसान करते हैं, इसलिए शोक में श्रद्धांजलि देकर अनायास खर्चों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा की आर्थिक रूप से संपन्न लोग तेरही संस्कार में अपने ताकत का प्रदर्शन करते हैं, जबकि वहीं बगल के रहने वाले गरीब लोग भी उसी तरह चाह कर भी नहीं कर पाते हैं, अनाआवश्यक खर्च तेरही के नाम पर रोका जाए । सपा नेता लालचंद यादव लाले ने पूर्व डीओ मोतीलाल यादव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ,लोगो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । समाजसेवी गुलाबी देवी ने जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया । इस दौरान पीयू कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री रमेश यादव, सुभाषचंद्र यादव, इंदु प्रकाश यादव अशोक कुमार , अश्विनी यादव, अरिहंत कुमार, अमरीश, अखिलेश मौजूद रहे।
