Jaunpur news गांव-गांव विधिक साक्षरता से मिलेगा सुलभ न्याय: गिरीश चन्द्र
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
गांव-गांव विधिक साक्षरता से मिलेगा सुलभ न्याय: गिरीश चन्द्र
स्व. न्यायाधीश आर.पी. यादव की स्मृति में सफीपुर में विधिक साक्षरता संगोष्ठी
खेतासराय, जौनपुर।
उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्व. आर.पी. यादव की स्मृति में उनके पैतृक गांव सफीपुर में बुधवार को विधिक साक्षरता संगोष्ठी का विशाल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों को अहेतुक सहायता प्रदान की गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुनियादी ढांचे को मजबूत कर विकास को नई दिशा दी है। रिंग रोड और एक्सप्रेसवे के निर्माण से आवागमन सुगम हुआ है। ब्लॉक और तहसीलों को जिला मुख्यालय से जोड़कर आमजन की सुविधाएं बढ़ाई गई है। प्रदेश में तमाम विदेशी कंपनियां का स्थाई कारोबार स्थापित किया जा रहा है। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिल रहा है, उन्हें अब विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति तक त्वरित एवं सुलभ न्याय पहुंचाना है, जिसके लिए गांव-गांव विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन प्रसाद यादव ने कहा कि न्यायपालिका लगातार आम लोगों को सरल व सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से वर्षों पुराने मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाता है । आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सरकार की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
यह आयोजन मेमोरियल ट्रस्ट सफीपुर द्वारा किया गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा यादव, सिविल जज चित्रकूट अंशुमन यादव एवं अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी
राजदेव यादव ने किया।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रेखा यादव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट जनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
यह भी रहे शिविर में मौजूद
खेतासराय। जनपद मऊ में अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन प्रसाद यादव द्वारा अपने पैतृक गांव में बुधवार को आयोजित विशाल विधिक साक्षरता शिविर में समाज के सभी जरूरतमंद लोगों को सरल न्याय दिलाने की पहल किया। उन्होंने यहां मौजूद 500 जरूरतमंद लोगों को प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के हाथों कंबल भी वितरित कराया।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश श्री यादव ने कहा कि न्यायपालिका लगातार आम लोगों को सरल व सुलभ न्याय दिलाने में मदद कर रही है।
कार्यक्रम में स्पेशल जज मऊ रमेश राय, अधिवक्ता जमुना प्रसाद, नवनीत यादव, पूर्व डीडीसी कमलेश शुक्ला, अधिवक्ता आनंद पटेल, डॉ. चंद्रजीत मौर्य, सुधीर यादव, प्राचार्य ओम प्रकाश यादव, प्रवीण राय, अधिवक्ता उदल यादव , लक्ष्मी नारायण यादव ,
धर्मेंद्र यादव एडवोकेट, हरिनाथ यादव एडवोकेट,
श्याम कन्हैया यादव एडवोकेट, नंदलाल यादव, राजाराम यादव, समाजसेवी राजदेव यादव , वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत सिंह मौर्य, त्रिभुवन यादव समेत
गणमान्य लोग मौजूद रहे।

