Jaunpur news ट्रक की टक्कर से युवक घायल, जिला अस्पताल रेफर
ट्रक की टक्कर से युवक घायल, जिला अस्पताल रेफर
मछलीशहर: आजमगढ़ कोतवाली के नेवादा गांव निवासी अभिषेक सिंह 28 वर्ष पुत्र श्याम सुंदर सिंह निजी कार्य से बाइक से शनिवार प्रयागराज गए हुए थे। रविवार भोर में वहां से लौटते समय अभी वह सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के निकट पहुंचे थे कि एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगते ही वह दूर सड़क पर गिर पड़े। वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सीएससी मछली शहर भिजवाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सिर और पैर में गंभीर चोट देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अभी युवक का इलाज चल रहा है।
