January 23, 2026

Jaunpur news अफसर के नाक के नीचे हर दिन लगता है जाम का रेला

Share

अफसर के नाक के नीचे हर दिन लगता है जाम का रेला

कलेक्ट्रेट में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहन बनते जा रहे हैं मुसीबत

जौनपुर। जिले के सभी प्रमुख सरकारी दफ्तरों का मुख्य केंद्र बिंदु और बड़े बड़े अधिकारियों की उपस्थिति कलेक्ट्रेट परिसर में होती है। बावजूद उनके नाक के नीचे यहां हर दिन वाहनों का भारी जमावड़ा लगा रहता है। बेतरतीब खड़े किए जाने वाले इन वाहनों से कलेक्ट्रेट परिसर में आये दिन भीषण जाम तो लगता है।
साथ ही कभी-कभी विशेष परिस्थितियों में यहां खड़े होने वाले वाहन समस्या का कारण बन जाते हैं।
सबसे खराब स्थिति उस समय होती है जब कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के प्रभारी मंत्री, वीआईपी समेत अन्य विशेष जनों का आना होता है ।
ऐसे मौके पर आम जनता को छोड़िए, खुद यहां के अधिकारियों की गाड़ियों को भी निकलने में काफी देर लगता है।
सबसे खराब स्थिति मुख्य विकास भवन के ठीक सामने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बीच में पड़ने वाले मैदान की देखी जा सकती है। यहां हर कोई अपनी छोटी बड़ी गाड़ियां लाकर पार्किंग कर देता है । फिर वह बड़े ही आराम से इधर-उधर चला जाता है।
बड़े भौगोलिक क्षेत्रफल वाले इस जिले के प्रमुख कलेक्ट्रेट परिसर में बेतरतीब ढंग से खड़े किए वाहनों के कारण पैदल चलना दूभर हो गया है।
बता दें कि विकास भवन के सामने लगे एटीएम के बगल कुछ गाड़ियां पंक्तिबद्ध तरीके से खड़ी की जाती है।
पुलिस कार्यालय ,सूचना विभाग, कलेक्ट्रेट में जाने के मुख्य मार्ग पर कुछ मनबढ़ों द्वारा अनुचित तरीके से चार चक्का वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे जिला प्रोबेशन कार्यालय, एस.पी. ऑफिस के मध्य से जाने वाली सड़क पर पैदल चलना दूभर हो जाता है।
इस संवाददाता ने यहां के पूरे दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते हुए यह प्रदर्शित करना चाहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर में बेतरतीब खड़े किए जा रहे वाहनों के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है।

बाक्स

कलेक्ट्रेट की ऐतिहासिक खूबसूरती को भी दिखा रहे हैं ठेंगा

जौनपुर। जिले की खूबसूरती को चार-चांद लगाने वाले
कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले वाहनों के जमघट से जहां कलेक्ट्रेट की ऐतिहासिक खूबसूरती को ठेंस पहुंच रहा है। वहीं यहां आने वाले हर जरूरतमंद लोगों को इस रास्ते से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
ऐसे में इस कार्य के लिए किसी सक्षम अधिकारी को मानीटरिंग करने हेतु नामित किया जाए ।
अन्यथा गलत तरीके से रोड पर गाड़ियां खड़ी करके जाम लगाने वाले लोगों को दंडित किया जाए ।
जनहित में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ समेत नगर मजिस्ट्रेट का ध्यान इस ओर अपेक्षित है ।

About Author