January 23, 2026

Jaunpur news क्या सुबह क्या शाम पूरे दिन कोहरे और सर्द हवाओं की चपेट में रहा समूचा जनपद

Share

क्या सुबह क्या शाम पूरे दिन कोहरे और सर्द हवाओं की चपेट में रहा समूचा जनपद

बृहस्पतिवार को क्या सुबह क्या शाम पूरे दिन समूचा जनपद कोहरे और सर्द हवाओं की चपेट में रहा।गलन और ठंड अपने चरम पर रही।सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई दिन चढ़ने पर दृश्यता में मामूली सा सुधार हुआ।शाम ढलते ही एक बार फिर से घने कोहरे की चादर तन गई।यह औधोगिक क्षेत्र सतहरिया का बृहस्पतिवार की शाम का दृश्य है जहां शाम होते ही सड़क पर गुजरने वाले वाहन हेडलाइट और इंडिकेटर एक साथ जलाकर चल रहे थे। ग्रामीण इलाकों की छोटी बड़ी बाजारों में काफी संख्या में दुकानदार शाम होते ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ कम देख शटर डाउन कर घर चलते बने। ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर घरों में पूरे दिन अलाव जलते रहे। पालतू पशुओं और आवारा जानवर ठंड और गलन से शरीर के रोम फुलाकर सिकुड़े नजर आये।कोयले और सूखी लकड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। बंधवा बाजार में दाना भूनकर बेचने वाले हरिश्चंद्र गौड़ ने बताया कि ठंड और गलन के चलते दाना भूनने के लिए इस समय दुगुनी लकड़ी की खपत हो रही है। भट्टी गलन के चलते जल्द ठंडी पड़ जा रही है। ठंड के चलते भुने दाने की बिक्री तो बढ़ी हुई है लेकिन लकड़ी की खपत बढ़ने से लागत बढ़ गई है।

About Author