January 24, 2026

Jaunpur news अपर जिलाधिकारी प्रशासन का विदाई/ सम्मान समारोह हुआ

Share

अपर जिलाधिकारी प्रशासन का विदाई/ सम्मान समारोह हुआ

जफराबाद

क्षेत्र के हौज गाँव मे चौहान समाज के लोगो द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जौनपुर के रितरायर्ड होने पर हौज गाव में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

चौहान समाज के तत्वावधान में सबसे पहले लोगो द्वारा प्रतीक चिन्ह, पुष्पगुच्छ, शॅाल आदि भेंट कर विदाई दी।इस मौके पर बृजपाल चौहान ने कहा कि शासकीय सेवा में रितररमेन्ट एक नैतिक प्रक्रिया है। उन्होने अपर जिलाधिकारी के तौर पर उनके द्वारा किये गए कार्यों व कार्य व्यवहार सहित उनके व्यक्तिगत आचरण की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित विदाई दी।

अपर जिलाधिकारी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए जिले में अपने शानदार कार्यकाल के दौरान के अनुभवों को सभी के मध्य साझा किया। उन्होंने जिले में शांति बनाए रखने में सभी के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर विधार्थी चौहान, पवन सिंह डंपी, दिनेश चौहान, परविंद्र चौहान,डाक्टर गोपाल चौहान, नरसिंह चौहान सहित लोग उपस्थित थे

About Author