Jaunpur news शीतलहर में विद्यालय बुलाने पर भड़के शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन की मछलीशहर तहसील इकाई की बैठक में उठा मुद्दा
शीतलहर में विद्यालय बुलाने पर भड़के शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन की मछलीशहर तहसील इकाई की बैठक में उठा मुद्दा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की जिला इकाई की तहसील मछलीशहर के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आदर्श नन्हकू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामगढ़ बंधवा बाजार, मछलीशहर में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान तहसील मछलीशहर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों को 5 जनवरी तक पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश जारी किया गया है तथा इसके कड़ाई से पालन के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके बावजूद कुछ विद्यालय प्रबंधन सरकारी आदेशों की अनदेखी करते हुए शिक्षकों और कर्मचारियों को बिना किसी शैक्षणिक कार्य के 30–35 किलोमीटर दूर विद्यालय बुला रहे हैं।
शिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार की मनमानी से न केवल सरकारी आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है, बल्कि ठंड के कारण शिक्षकों के बीमार पड़ने और अप्रत्याशित घटनाओं की भी आशंका बनी हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सभी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पूर्ण अवकाश के आदेशों का पालन सुनिश्चित करें और इस भीषण ठंड में अनावश्यक रूप से शिक्षकों व शिक्षिकाओं को विद्यालय बुलाने से बचें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो संस्थान सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, उनके संबंध में संगठन उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उचित कार्रवाई की मांग करेगा।
इससे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, राम दयालगंज के प्रधानाचार्य आलोक सिंह के आवास ग्राम भटेवरा, अदारी पहुंचकर उनकी दिवंगत माता जी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हौशिला प्रसाद पाल, सेवानिवृत्त शिक्षक राजदेव पाल, प्रदीप कुमार, राजबहादुर पाल, अनिल कुमार यादव, विजय बहादुर तथा महाविद्यालय के प्रबंधक सियाराम पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष एवं सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया।

