कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की मोटर साईकिल व तीन किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार-
जौनपुर
थाना कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की मोटर साईकिल व तीन किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री अजय साहनी के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर अटाला तिराहा के पास से अभियुक्त विजय बहादुर पटवा को 03 किलो गांजा व चोरी की मोटर साईकिल के साथ दिनांक 29.03.22 को रात्रि में गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 91/22 धारा 420/467/468/471/411/413 भादवि0 व मु0अ0सं0 92/22 धारा 8/22 NDPS Act बनाम- विजय बहादुर पटवा पुत्र प्रभुदत्त पटवा नि0 अजमेरी (हमाम दरवाजा) थाना कोतवाली जौनपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. विजय बहादुर पटवा पुत्र प्रभुदत्त पटवा नि0 अजमेरी (हमाम दरवाजा) थाना कोतवाली जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
- 03 किलो गांजा
- एक मोटर साईकिल आपाची
आपराधिक इतिहास- - मु0अ0स0 91/22 धारा 420/467/468/471/411/413 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर
- मु0अ0सं0 92/22 धारा 8/22 NDPS Act थाना कोतवाली जौनपुर
- मु0अ0सं0 168/21 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर
- मु0अ0सं0 170/21 धारा 411/413/414 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- - उ0नि0 चन्दन राय चौकी प्रभारी राज कालेज थाना कोतवाली जौनपुर।
- का0 राज नरायण थाना कोतवाली जौनपुर।
- का0 दीलिप कुमार थाना कोतवाली जौनपुर।
- का0 शिवेन्द्र यादव थाना कोतवाली जौनपुर ।