January 24, 2026

Jaunpur news शासन की नीतियों का शत प्रतिशत पालन करना मेरी प्राथमिकता, परमानंद

Share

शासन की नीतियों का शत प्रतिशत पालन करना मेरी प्राथमिकता, परमानंद

झा जौनपुर के 27 में एडीएम वित्त एवं प्रशासन
राजस्व

जनपद शामली से स्थानांतरित होकर आए हैं जिले में

जौनपुर। जिले में नए एडीएम वित्त एवं प्रशासन के रूप में शामली जनपद से स्थानांतरित होकर आए परमानंद झा ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह जिले में
27 वें अपर जिलाधिकारी के रूप में यहां चार्ज लिए हैं।
इसके पहले श्री झा ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र से मुलाकात कर दिशा निर्देश प्राप्त किया।
बाद में उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर अपने कार्यों की प्राथमिकता बताई।
कहां की शासन के दिशा निर्देशों को पूरी तरह से पालन करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।
इस अवसर पर मौजूद ओएसडी आदित्यनाथ त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट कर्मचारी संगठन की तरफ से पुष्प भेंट कर श्री झा को सम्मानित किया। इसके बाद श्री त्रिपाठी ने बड़े भौगोलिक क्षेत्रफल वाले इस जनपद जौनपुर
की भौतिक स्थिति की जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि यहां के लोग कितने जागरूक हैं।
कलेक्ट्रेट कर्मचारी संगठन की ओर से उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा देते कहा कि शासन की नीतियों को शत प्रतिशत पालन करना हम सभी कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी है। इसमें सभी का पूर्ण सहयोग रहेगा।
इसके पहले एडीएम परमानंद झा ने जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात किया।
बताते चलें कि शामली जनपद से स्थानांतरित होकर जौनपुर आये परमानंद झा ने जिले में राजस्व विभाग का कार्यभार ग्रहण किया ।
उधर कर्मचारी संगठन और जिले के प्रबुद्ध नागरिकों ने जनपद के नए एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री झा से कहा कि जौनपुर जनपद के लोगों को आपसे काफी अपेक्षाएं हैं । उम्मीद और आशा है कि जिले के रुके हुए विकास कार्य को मदद मिलेगी । जिले के हर आम खास को न्याय मिलेगा।

About Author