Jaunpur news चेयरमैन प्रतिनिधि की फर्जी मौत की खबर से मचा हड़कंप, वायरल करने वाला हिरासत में, माफी के बाद किया गया क्षमादान
जौनपुर में चेयरमैन प्रतिनिधि की फर्जी मौत की खबर से मचा हड़कंप, वायरल करने वाला हिरासत में, माफी के बाद किया गया क्षमादान
जौनपुर। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पति व प्रतिनिधि डॉक्टर रामसूरत मौर्या की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मंगलवार की शाम शहर में अफरा-तफरी मच गई। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास डेरा यूसुफ पहुंच गए। वहां पहुंचकर लोगों ने देखा कि डॉक्टर रामसूरत मौर्या पूरी तरह स्वस्थ हैं और टहलते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा यह भ्रामक पोस्ट वायरल की गई थी, जिसमें लिखा गया था कि “आज शहर में अलाव नहीं जलेगा, सारी लकड़ी रामघाट जा रही है”, और इसी के साथ डॉक्टर रामसूरत मौर्या की मौत की झूठी खबर फैला दी गई। जब चेयरमैन प्रतिनिधि को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल कोतवाली में लिखित तहरीर दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी खबर वायरल करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद चेयरमैन प्रतिनिधि अपने सहयोगियों के साथ थाने पहुंचे, जहां आरोपी द्वारा बार-बार माफी मांगने पर डॉक्टर रामसूरत मौर्या ने उसे क्षमा कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति अलाव के लिए लकड़ी मांग रहा था, जिसे न दिए जाने पर उसने नाराज होकर यह झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैला दी। हालांकि, गलती गंभीर थी, लेकिन चेयरमैन प्रतिनिधि ने गांधीवादी विचारधारा अपनाते हुए उसे माफ कर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया।
फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के खतरे और जिम्मेदारी की अहमियत को उजागर करता है।
