Jaunpur news फिटनेस सेंटरों पर धांधली बंद हो-दिनेश टंडन
फिटनेस सेंटरों पर धांधली बंद हो-दिनेश टंडन
वाहन के निजी फिटनेस सेंटरों पर हो रही धाधली को लेकर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजा
जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में और प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा के आह्वान पर प्रदेश के सभी मुख्यालय पर आज ज्ञापन देकर उपयुक्त समस्या और परेशानी को मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करें जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित एसडीएम सूर्य प्रताप जी को ज्ञापन देते हुए कहा कि इसे आज ही मुख्यमंत्री जी को भेजने का कष्ट करें,
पत्रकार बंधुओ से बातचीत में जिलाध्यक्ष ने बताया कि वाहन के निजी फिटनेस सेंटर पर हो रही धाधली के संदर्भ में आज ज्ञापन दिया जा रहा है, हाल ही में मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे द्वारा या निर्देश जारी कर दिया गया है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में तीन-तीन फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे, यह पहल सराहनीय है जिससे पारदर्शिता,प्रतिस्पर्धा और सेवा में सुधार आने की संभावना है, किंतु वर्तमान में अधिकांश जिले में केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं वाहन स्वामियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि एकमात्र फिटनेस सेंटर होने से वाहन स्वामियों से अनावश्यक शुल्क की मांग की जा रही है जो कि भ्रष्टाचार को कहीं ना कहीं बढ़ावा देता है
प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि उपयुक्त समस्या गंभीर समस्या है व्यापार मंडल को उम्मीद है मुख्यमंत्री जी जल्द से जल्द इस पर उचित निर्णय लेंगे ताकि जनता में भ्रष्टाचार मुक्त समाज की रचना हो सके, प्रतिनिधि मंडल में जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि फार्मेसी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू, नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू, शिवम बरनवाल, विमल भोजवाल, विजय गुप्ता, राम कुमार साहू, अनिल वर्मा, संजय केडिया, मुन्नालाल अग्रहरि आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे उपस्थित पदाधिकारी का आभार नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू ने व्यक्त किया
