Jaunpur news गरीबों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य – रामअभिलाष पाल
गरीबों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य – रामअभिलाष पाल
मछलीशहर के स्व0 हरिशंकर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हरिशंकर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर कंबल वितरण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे राम अभिलाष पाल गुरू जी ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों का कंबल बांटना तथा उनकी सेवा करना पुनीत कार्य है नेत्र चिकित्सा डॉक्टर फखरे आलम ने ठंड से निजात दिलाने के लिए गरीब असहाय लोगों व दिव्यांगों को कंबल देना बहुत ही सुंदर कार्य है । इस क्रम में समाजसेवी शेरू तिवारी और पूर्वांचल के लोकप्रिय भजन व लोक गायक करुणाकर द्विवेदी”भारद्वाज द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया । कार्यक्रम की आयोजक अभिमन्यु सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम में असहाय गरीबों को 200 कंबल वितरण किया गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमला हॉस्पिटल के मैनेजर डॉक्टर संजय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार जताया । कार्यक्रम में पत्रकार अभिषेक सिंह, राकेश पांडे, डॉक्टर अश्वनी तिवारी ,नितेश यादव, संदीप यादव, आकाश सरोज, भारत कुमार आदि उपस्थित रहे l
