Jaunpur news एबीवीपी अधिवेशन के विरोध पर सियासी घमासान, एनएसयूआई नेता के हाउस अरेस्ट से भड़का छात्र संगठन
एबीवीपी अधिवेशन के विरोध पर सियासी घमासान, एनएसयूआई नेता के हाउस अरेस्ट से भड़का छात्र संगठन
जौनपुर।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी द्वारा आयोजित किए जा रहे अधिवेशन के विरोध को लेकर छात्र राजनीति गरमा गई है। एनएसयूआई का आरोप है कि उसके शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक विरोध से घबराकर सरकार और पुलिस प्रशासन ने कठोर कदम उठाए हैं। संगठन का कहना है कि इसी क्रम में एनएसयूआई जौनपुर के शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा को विरोध दर्ज कराने पर पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर दिया गया, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।
एनएसयूआई नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई दर्शाती है कि सत्ता पक्ष छात्र आंदोलनों की आवाज़ से असहज हो चुका है और प्रशासनिक दबाव के जरिए विरोध को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। संगठन ने इस कदम को छात्र राजनीति में दमनात्मक रवैया करार दिया है।
हाउस अरेस्ट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए अमन सिन्हा ने कहा कि ऐसी कार्रवाई से एनएसयूआई की आवाज़ दबाई नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि संगठन छात्र हितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रखेगा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष और तेज किया जाएगा।
एनएसयूआई जौनपुर ने साफ कहा है कि विश्वविद्यालय परिसरों को राजनीतिक अखाड़ा बनाए जाने का वह विरोध करती है और छात्र अधिकारों पर किसी भी प्रकार का हमला लोकतंत्र पर हमला माना जाएगा। संगठन ने प्रशासनिक कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए ऐलान किया कि छात्र हितों की रक्षा के लिए उसका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
