January 24, 2026

Jaunpur news पूर्व में हुई लूट, चोरी की घटनाओं के दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Share

पूर्व में हुई लूट, चोरी की घटनाओं के दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जफराबाद

पुलिस ने पूर्व में लूट,चोरी नकबजनी जैसी गम्भीर घटनाओं में शामिल आधा दर्जन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।सभी का चालान भेज दिया गया।
एसपी कौस्तुभ तथा सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता के निर्देश पर पुलिस पूर्व में लूट व चोरी की घटनाओं में शामिल बदमाशों के ऊपर नजर बनाए हुए थी।इसी बीच थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ल को सूचना मिली कि पूर्व में लूट,चोरी जैसी गम्भीर घटनाओं को कारित करने वाले आधा दर्जन बदमाश फिर से सक्रिय हो रहे है।उन्होंने एसआई अनिल कुमार यादव के साथ एक टीम बनाया।उसके बाद शुभम यादव पुत्र शंकर यादव निवासी इमलो
,
उमानाथ यादव पुत्र सवर्गीय रामनोहर यादव निवासी पिंडरा को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष जफराबाद श्री प्रकाश शुक्ल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों ये सब सक्रिय हो रहे थे। कार्रवाई कर दी गई है।

About Author