January 24, 2026

Jaunpur लक्ष्य निर्धारित कर करें पढ़ाई तभी सपने होंगे सरकार : डॉ सी.एस.भारती

Share

लक्ष्य निर्धारित कर करें पढ़ाई तभी सपने होंगे सरकार : डॉ सी.एस.भारती

बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में मेधावियों का सम्मान समारोह

जौनपुर : बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धीकपुर परिसर में मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । उनका उत्साह वर्धन किया गया ।

महाविद्यालय परिसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा उन्नयन समिति के तत्वाधान में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की लिखित प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं सफल हुए जिसमें करीब डेढ सौ आवेदक ने हिस्सा लिया था । सफल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ. सी.एस. भारती व विशिष्ट अतिथि एआरटीओ वाराणसी मंडल रामसागर ने मेडल व प्रशस्ति पत्र ,नगद दनराशी देकर सम्मानित किया ।उनका हौसला अफजाई किया। मुख्य अतिथि डॉ. सी.एस. भारती ने कहा कि छात्र छात्राएं जो भी सपने देखे हैं उनको साकार करने के लिए लक्ष्य बनाकर पठन-पाठन कार्य करने होंगे। विशिष्ट अतिथि एआरटीओ वाराणसी मंडल रामसागर ने कहा कि किसी भी सफलता के लिए निरंतर पढ़ाई करें और माता-पिता गुरुजनों के सानिध्य में रहे ,जरूरत पड़ने पर सीनियर छात्रों की मदद ले । निश्चित ही सफलता मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोखनराम अध्यक्ष ने किया। संचालन राजेश गौतम व अजय गौतम ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार, राम सुंदर भारती, डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ ,अजीत कुमार, मनराज बौद्ध, दिलीप कुमार, डॉ. विजय प्रताप, सियालाल गौतम ,बुद्ध प्रिय राजेंद्र प्रताप, लोकप्रिय गौतम ,प्रदीप कुमार, सुरेशचंद्र ,रंजीत राजा, सुदेश कुमार, विनोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, पवन ,डॉ योगेंद्र बहादुर ,सरवन कुमार रामलगन, वीरेंद्र विक्रम भारती मौजूद रहे।

About Author