Jaunpur news समन्वय बैठकों से होगा विद्यालय का विकास-बी डी ओ
समन्वय बैठकों से होगा विद्यालय का विकास-बी डी ओ-
ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक का हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम:
मछलीशहर, जौनपुर।
बिहारी महिला महाविद्यालय के सभागार में विचार व्यक्त करती मुख्य अतिथि बीडीओ अंजली भारतीया ने कहा कि सभी विभाग के समन्वय बैठकों से विद्यालय विकास में लाभ मिलता है। बी डी ओ ने कहा कि अब हमारे परिषदीय विद्यालय प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर कर रहे है।उन्होंने शिक्षा विभाग को भरपूर मदद देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया।जूनियर विद्यालय बटनहित के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।स्वागत भाषण में बोलते हुए बी इ ओ अमरदीप जायसवाल ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान विद्यालयो में सहयोग करे। बी इ ओ ने सभी आगन्तुको का सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि अब विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालयों द्वारा अच्छी रैंक प्राप्त की जा रही है।निपुण भारत कार्यक्रम ,चहक कार्यक्रम,स्कूल रेडिनेस लर्निंग बाई डूइंग ,पी एम श्री विद्यालय योजना,राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रमजैसे अभियान पर विस्तार से बताया।कार्यक्रम का संचालन शिवाकांत तिवारी ने किया।
इस अवसर पर रविन्द्र बहादुर सिंह,अखंड प्रताप सिंह,रोहित यादव,लाल साहब यादव,अरविंद मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किया।
