January 24, 2026

Jaunpur news सहोदरपुर में डीएम ने बांटे 2500 कंबल, जरूरतमंदों के साथ चिकित्सकों का भी हुआ सम्मान

Share


सहोदरपुर में डीएम ने बांटे 2500 कंबल, जरूरतमंदों के साथ चिकित्सकों का भी हुआ सम्मान

जौनपुर बदलापुर क्षेत्र के सहोदरपुर गांव में सामाजिक सरोकार और मानवीय सेवा का भाव देखने को मिला। पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के परिजनों की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बतौर मुख्य अतिथि करीब ढाई हजार जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड में आयोजित यह कार्यक्रम गरीब और असहाय लोगों के लिए राहत लेकर आया।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह एवं उनके पुत्र डॉ. विकास सिंह के सौजन्य से किया गया, जिसमें हर वर्ष की तरह इस बार भी कंबल वितरण के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से आपदा विभाग के माध्यम से कंबल वितरण किया जाता है, लेकिन समाजसेवियों के प्रयास से अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक मदद पहुंच पाती है। उन्होंने श्यामराज सिंह और डॉ. विकास सिंह के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने की। मंच पर जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, विधायक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, मछलीशहर भाजपा अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसी कार्यक्रम के अवसर पर जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि चिकित्सक कभी सेवा निवृत्त नहीं होता, उसकी सेवा भावना जीवनपर्यंत रहती है। उन्होंने डॉ. लक्ष्मी सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया और जनसमस्याओं के समाधान में हमेशा तत्पर रहीं।
विदाई समारोह में डॉ. विकास सिंह और श्यामराज सिंह ने भी डॉ. लक्ष्मी सिंह के योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About Author