Jaunpur news अभाविप काशी प्रांत अधिवेशन से पहले ‘लाल जी सिंह’ प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ, जौनपुर में जुटे छात्र प्रतिनिधि
अभाविप काशी प्रांत अधिवेशन से पहले ‘लाल जी सिंह’ प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ, जौनपुर में जुटे छात्र प्रतिनिधि
जौनपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) काशी प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन की पूर्व संध्या पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित “महारानी अब्बक्का नगर” में ‘लाल जी सिंह’ प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया गया। तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन का आयोजन 29 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा, जिसमें काशी प्रांत के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे।
प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजशरण शाही शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने की। इस अवसर पर अभाविप काशी प्रांत की सह-मंत्री शिवांगी कौशल, प्रांत कार्यसमिति सदस्य नमन सिंह, जौनपुर नगर अध्यक्ष हरिओम त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने अधिवेशन में आए सभी प्रतिनिधियों का जौनपुर में स्वागत करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही समाज और राष्ट्र के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में अभाविप के कार्यकर्ता हमेशा आगे रहकर समाधान का प्रयास करते हैं। मंत्री ने प्रदेश की खेल नीति 2023 का उल्लेख करते हुए शैक्षिक संस्थानों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने काशी प्रांत से आए सभी प्रतिनिधियों को अधिवेशन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे अभाविप के रचनात्मक, शैक्षिक और सामाजिक कार्यों की स्पष्ट झलक मिलती है।
विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) राजशरण शाही ने कहा कि प्रांत अधिवेशन के दौरान आगामी तीन दिनों तक शैक्षिक, सामाजिक, पर्यावरण और सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से संगठित होकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर विद्यार्थी परिषद निरंतर सक्रिय है।
‘लाल जी सिंह’ प्रदर्शनी में संगठन के कार्यों, अभियानों और विभिन्न जिलों की गतिविधियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जो अधिवेशन में आए प्रतिनिधियों और आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

