December 27, 2025

Jaunpur news राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव पहुंचे विधायक रमेश मिश्र के घर

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव पहुंचे विधायक रमेश मिश्र के घर

विधायक की भाभी के निधन पर दी श्रद्धांजलि

शाहगंज। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव शनिवार को सुइथाकला
विकासखंड क्षेत्र के अरसिया गांव निवासी और बदलापुर के भाजपा विधायक रमेशचंद्र मिश्र के पैतृक आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक श्री मिश्र की भाभी श्रीमती रीता मिश्रा के निधन पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। खेल मंत्री श्री यादव ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर उनके साथ राज्य मंत्री के प्रतिनिधि अजय सिंह , पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल, डॉ. राकेश चंद्र तिवारी, खुटहन ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, डॉ चन्द्रजीत मौर्य , दैनिक जागरण सुल्तानपुर के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शुक्ला, हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार प्रणय तिवारी, TV9 के ब्यूरो प्रमुख अजय पांडेय
अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।

About Author