Jaunpur news जर्जर उतिराई संपर्क मार्ग बना हादसों का कारण
जर्जर उतिराई संपर्क मार्ग बना हादसों का कारण
स्कूल जाते बच्चे रोज़ हो रहे घायल
मछ्लीशहर,जौनपुर। मड़ियाहूं – मछलीशहर संपर्क मार्ग से जुड़े बड़ेरी बाजार के पास बरम बाबा के बगल से उतिराई संपर्क मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है। यह सड़क राज बहादुर यादव अध्यापक के घर तक पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर जगह-जगह गिट्टी उखड़ चुकी है और गड्ढे बन गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय जाने वाले बच्चों को हो रही है। आए दिन बच्चे इस रास्ते पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक बेखबर बना हुआ है।
इस संबंध में सुशील सरोज, जंग बहादुर यादव (प्रधानाचार्य), रवि गुप्ता, पंकज, छोटेलाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए यह मार्ग बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि बच्चों, बुजुर्गों और आम लोगों को सुरक्षित आवागमन मिल सके। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
